टेक्नोलॉजी: यहां मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए मॉनिटर हो रहे कोरोना मरीज

कोरोना वायरस के मामले पूरे विश्व में बढ़ते ही जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट के अनुसार 30 मार्च तक विश्वभर में कोरोना वायरस के 693224 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं करीब 33106 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। भारत सरकार की ओर से जारी किए गए डाटा के अनुसार अभी तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1117 हो गई है। वहीं 32 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। इन सबके बीच कर्नाटक और तमिलनाडु की सरकार ने एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन बनाई है जो क्वारंटीन लोगों पर नजर रख रही है और उनके परिचितों को कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए आगाह कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें- एक प्रोफेसर जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक कार्य कर रहा है
गूगल प्ले पर उपलब्ध है एप्लीकेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों से परेशान तमिलनाडु और कर्नाटक सरकार ने मिलकर एक मोबाइल एप तैयार की है जो क्वारंटीन लोगों की मॉनिटरिंग में प्रमुख भूमिका निभा रही है। इस बारे में कोविड 19 वार रूम के सचिव मुनीश मुद्गल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में बताया कि हमने एक एप डेवलप की है, जो गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जितने भी लोग सरकार की ओर से घर में क्वारंटीन किए गए हैं उनके लिए ये एप्लीकेशन चलाना और उस पर एक्टिव रहना अनिवार्य है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें सरकार की ओर से बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में अन्य संदिग्धों के साथ रखा जाएगा।
उल्लंघन करने पर सरकार करेगी सख्ती
इस एप्लीकेशन को इस तरह से डेवलप किया गया है कि अगर कोई होम क्वारंटीन व्यक्ति के नियमों का उल्लंघन करता है तो एप पर मौजूद अन्य लोग प्रदेश सरकार से उसकी शिकायत कर सकते हैं। मुद्गल के अनुसार ऐसा व्यक्ति इस एप को डिलीट और इसमें बदलाव नहीं कर सकता है, हम लगातार इस पर नजर रखते हैं। इस एप्लीकेशन में संक्रमित व्यक्ति को रोजाना अपनी फोटो खींचकर सब्मिट करनी होती है। प्रदेश सरकार ने इस एप्लीकेशन पर नजर रखने के लिए एक टीम भी गठित की है, जो संदिग्ध की गतिविधियों पर पूरी नजर रखते हैं।
यह खबर भी पढ़ें- कोरोना वायरस के डर से नहीं आए अपने, मुस्लिमों ने दिया अर्थी को कंधा
20000 लोगों पर रखी नजर
अधिकारियों के अनुसार इस एप्लीकेशन को इंस्टाल करते समय संक्रमित व्यक्ति से संबंधित दो लोगों के नंबर भी मांगे जाते हैं। हम इन लोगों के नंबर को बदलते भी रहते हैं। इस एप्लीकेशन के जरिए अभी तक कर्नाटक में हर करीब 20000 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। इसको देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने बिलकुल ऐसी ही एप्लीकेशन को डेवलप किया है। जिससे मरीजों पर नजर रखी जाए। इस एप्लीकेशन के अलावा वहां की सरकार कोविड-19 क्वारंटीन मॉनिटर एप पर भी काम कर ही है, जो बिलकुल ऐसी ही है।

केरल और पंजाब सरकार भी बना रहीं एप
इस एप्लीकेशन की खासियत के चलते केरल और पंजाब की सरकार भी ऐसी ही एप को डेवलप करने का प्रयास कर रही हैं। जिससे होम क्वारंटीन्स पर नजर रखी जा सकते और इसके साथ ही उन्हें सही समय पर मदद और परामर्श मिल सके। वहीं मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी भी इस एप्लीकेशन की टेस्टिंग कर रहा है। अभी इस एप्लीकेशन को लेकर फीडबैक लिए जा रहे हैं, जिसके बाद लॉन्च के समय इस एप्लीकेशन के अन्य डिटेल शेयर किए जाएंगे। सरकार इस समय कोरोना वायरस से लड़ने के हर उपायों पर गौर कर रही है। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सूचनाएं भेजने के अलावा टेलीग्राम मैसेजिंग एप पर भी चैनल बनाने का प्रयास हो रहा है।
यह खबर भी पढ़ें- कैसे होती है कोरोना की जांच, कैसे लिया जाता है सैम्पल, कितने दिन में आती है रिपोर्ट?
तमिलनाडु और कर्नाटक में बढ़ रहे मामले
वैसे तो कोरोना वायरस के केस लगभग सभी राज्यों से देखने को मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र और केरल में है। भारत सरकार की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार तमिलनाडु में अभी तक 42 केस सामने आ चुके हैं। यहां सबसे अधिक प्रभाव चेन्नई में देखने को मिल रहा है। वहीं कर्नाटक स्थिति काफी खराब है। यहां अभी तक 72 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। यहां सबसे ज्यादा केस कवाचुर से दर्ज किए गए हैं। यहां 26 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। तमिलनाडु और कर्नाटक की सरकार मिलकर कोरोना से लड़ाई कर रही हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
